
Mumbai police arrested vikas Pathak alias Hindustani Bhaau : सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और बिग बॉस के प्रतियोगी रहे विकास पाठक और हिंदुस्तानी भाऊ को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन पर आरोप है कि महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम को लेकर छात्रों को सोशल मीडिया पर भड़काया था. यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने ऑफलाइन परीक्षा को कैंसिल कराने की मांग की थी
इससे पहले, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी भाऊ ने एक पोस्ट किया था, जिसमें यह कहा था कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों? ऑफलाइन परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर उन्होंने छात्रों को सड़क पर उतरने को कहा था। जिसके बाद काफी संख्या में छात्र सड़क पर उतरे और विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद ही महाराष्ट्र में धारावी में पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया और अब गिरफ्तार कर लिया है
बता दें कि, रुको जरा सब्र करो.. बात कहकर विकास पाठक हिंदुस्तानी भाऊ काफी मशहूर हुए थे. इनके खिलाफ मुंबई के थाने में एफआईआर दर्ज हुई तो यह अग्रिम जमानत के लिए वकीलों से संपर्क कर रहे थे, लेकिन इसी बीच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.