+

Kaali Controversy : ‘‘काली’’ पर लीना को एक हफ्ते में 2 लाख से ज्यादा बार ऑनलाइन धमकी, बोलीं, मैं सेफ नहीं हूं

Leena Manimekalai Kaali Film Controversy : लीना मणिमेकलाई का दावा है कि उन्हें और उनके परिवार को एक हफ्ते में 2 लाख से ज्यादा ऑनलाइन अकाउंट से धमकी मिली है. वो कहीं सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं.
featuredImage

Kaali Film Controversy : अपनी डाक्यूमेंट्री ‘‘काली’’ (Kaali) को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच फिल्मकार लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) ने एक बयान में कहा है कि वह ‘इस समय कहीं भी’ सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। लीना ने ये भी दावा किया है कि इस विवाद के बाद एक हफ्ते के भीतर मेरे परिवार को 2 लाख से ज्यादा ऑनलाइन अकाउंट से धमकियां मिलीं हैं.

इससे पहले, ‘‘काली’’ के पोस्टर में देवी को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) का झंडा पकड़े हुए दिखाए जाने के बाद फिल्मकार के खिलाफ कई जगहों पर मामला दर्ज किया गया है।

मणिमेकलाई ने ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ को टैग करते हुए और अखबार को दिए साक्षात्कार को साझा करते हुए लिखा...

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter