+

सेक्स चैट वाली इस ट्रिक से करते थे सेक्सटॉर्शन, 200 से ज्यादा लोगों से ऐसे लूट लिए 22 लाख

featuredImage

दिल्ली से अरविंद ओझा, तनसीम हैदर के साथ सुनील मौर्य की रिपोर्ट

Delhi Police Sextortion Gang News : दिल्ली पुलिस ने एक बड़े सेक्सटॉर्शन (sextortion Gang ) गैंग का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच की पुलिस ने इस मामले में मेवात क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये दोनों ही सेक्सटॉर्शन के केस में वांटेड चल रहे थे. दिल्ली पुलिस ने समयदीन और मुनफेद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. दोनों ही राजस्थान के रहने वाले हैं. इस गैंग के चार सदस्यों को क्राइम ब्रांच की टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ALSO READ : एक मैसेज ने युवती को Nude Video भेजने के लिए कैसे किया मजबूर?

राजस्थान का समयदीन है मास्टरमाइंड

इस गैंग का मास्टरमाइंड समयदीन है. वो राजस्थान का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस ने 17 जुलाई 2021 को इस गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था जबकि उसके साथियों को जुनैद आदित्य और निशांत को पहले ही दिल्ली पुलिस 22 जुलाई को गिरफ्तार कर चुकी है.

इस गैंग के बेहद शातिर सदस्य जो फरार चल रहे थे उन पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए थे. इस गैंग का मुखिया समयदीन और मुन्फेद हैं.

पुलिस का दावा है कि इस गैंग ने अब तक 200 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. इनके 14 बैंक अकाउंट का खुलासा भी हुआ है. जिससे पैसों का लेनदेन हुआ है. इन लोगों ने सेक्सटॉर्शन के जरिए 22 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली कर चुके हैं.

दोनों आरोपी

ऐसे फंसाते थे 'सेक्स चैट जाल' में

आरोपी विभिन्न सोशल ऐप पर आकर्षक लड़कियों के प्रोफाइल नामों और तस्वीरों के साथ फर्जी आईडी तैयार करते हैं और सोशल प्लेटफॉर्म पर संभावित 'पीड़ितों' को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं. 'दोस्त' बनने के बाद वे अपने व्हाट्सएप नंबर साझा करते थे और फिर सेक्स चैट शुरू करते थे.

'सेक्स चैटिंग' के माध्यम से उन्हें फंसाने के बाद, आरोपी व्यक्ति अपने पीड़ितों को वीडियो कॉल पर आने के लिए मना लेते थे. उन्हें एक लड़की को अपने कपड़े उतारते हुए दिखाते थे और फिर टारगेट से करते थे कि वो भी अपने कपड़े उतारे. अब जैसे ही वो कपड़े उतारता था तभी न्यूड लड़की के साथ उस शख्स की वीडियो का स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते थे.

इसके बाद उसी न्यूड वीडियो के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे मांगे जाते थे. पुलिस का कहना है कि इस सेक्सटॉर्शन गैंग के शिकार अलग-अलग राज्यों के लोग हुए हैं. खासतौर पर ये दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दक्षिण भारत के लोगों को ये शिकार बनाते थे.

7वीं की पढ़ाई छोड़ आया सेक्सटॉर्शन गैंग में

पुलिस ने बताया कि आरोपी मुनफेद स्कूल छोड़ चुका है और उसने 7वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. वहीं, समयदीन जेसीबी चलाता था. वह मुनफेद का साला है. दोनों ने करीब 2 साल पहले 'सेक्सटॉर्शन' गैंग शुरू किया था, जिसके अब इसमें एक दर्जन से ज्यादा सदस्य हैं.

समयदीन और मुनफेद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने गिरोह के कई अन्य सदस्यों के नाम और डिटेल का खुलासा किया है.

कोई ब्लैकमेल करे तो क्या करें

  • सबसे पहले तो किसी अंजान लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती नहीं करें।

  • अगर वीडियो कॉल पर ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई तो डरने की जरूरत नहीं है।

  • इसकी शिकायत पुलिस या फिर 155260 साइबर हेल्पलाइन पर कंप्लेंट करें

  • साइबर क्रिमिनलों से परेशान होकर एक बार भी पैसे दिए तो वो फिर मांगेंगे।

  • इसलिए डरने की जरूरत नहीं है बल्कि ऐसे मामलों में एक रुपये भी ना दें।

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter