जींद (हरियाणा),18 नवंबर (भाषा) हरियाणा में जींद के पिल्लू खेड़ा थानाक्षेत्र में एक मृत महिला बैंक उपभोकता के खाते से फर्जी तरीके से 46 लाख 30 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है।
पिल्लूखेड़ा में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा के प्रबंधक प्रवीण कुमार ने पुलिस को शिकायत की कि सफीदों की एसबीआई हाट रोड शाखा में सावित्री देवी ने खाता खुलवाया हुआ था जिसमें 46 लाख 30 हजार 100 रुपये की राशि जमा थी। कुमार के अनुसार 11 मई 2008 को सावित्री देवी की मौत हो गई, ऐसे में 2019 तक खाता नहीं चलने के बाद उसे निष्क्रिय कर दियाग या।
शिकायत के मुताबिक एसबीआई हाट रोड शाखा के खजांची गौरव इंदोरा ने खाते को चालू कर दिया एवं फर्जी कागजातों का सहारा लेकर 19 मई 2019 को उसे पिल्लूखेड़ा की एसबीआई शाखा में स्थानांतरित कर दिया। उसके बाद उसने एसबीआई की पिल्लूखेड़ा शाखा के खजांची सुशील के साथ मिलीभगत कर फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से 46 लाख 30 हजार 100 रुपये की राशि को निकलवा ली।
पिल्लूखेड़ा थाने ने शिकायत पर दोनों शाखाओं के कैशियर गौरव इंदौरा और सुशील के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी कागजातों का सहारा लेने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी चंद्रपाल ने बताया कि बैंक मेनेजर ने सफीदों में हाट रोड शाखा तथा पिल्लूखेड़ा शाखा के दो कैशियरों के खिलाफ धोखाधड़ी कर मृत उपभोकता के खाते से लाखों रुपये निकालने की शिकायत दी है जिसके आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Also Read: Cyber Crime का नया तरीका, इस लिंक पर क्लिक करते ही Paytm का Id-पासवर्ड हैक, खाता खाली
Also Read: CYBER CRIME HELPLINE : साइबर क्राइम हो जाए तो घर बैठे ऐसे दर्ज कराएं शिकायत