+

JCB Accident: जेसीबी से एक्सीडेंट में युवक की हुई मौत, लोगों ने मचाया हंगामा

JCB Accident: जेसीबी से एक्सीडेंट में युवक की मौत, स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर घंटो किया बवाल.
featuredImage

JCB Accident:मुजफ्फरपुर (Muzaffarnagar)के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के महेश बाबू चौक के समीप जेसीबी से एक्सीडेंट (JCB Accident)में एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित  स्थानीय लोगो ने कई घंटो तक सड़क जाम कर दिया। मृतक की पहचान स्थानीय तबारक अहमद के रूप में हुई है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक  तबारक अहमद महेश बाबू  चौक पर से कुछ सामान लाने गया था इसी दौरान अनियंत्रित  जेसीबी के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जिसके  बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

JCB Accident:स्थानीय लोगों ने जेसीबी चालक को पकड़ कर धुनाई भी कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया और घायल अवस्था में किशोर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं किशोर के मौत की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क को जाम कर दिया। राघव दयाल डीएसपी टाउन ने बताया की जेसीबी से एक स्थानीय युवक का एक्सीडेंट हो गया है। स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए थे सभी को समझा कर शांत करा दिया गया है।ड्राइवर हिरासत में है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter