
नलिनी शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Wrestling Federation of India: कुश्ती का दंगल अब कोर्ट के दंगल में पहुंच गया है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी की ओर से पहलवानों के खिलाफ अर्जी दाखिल की गई है। ये अर्जी दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई है। इसमें यौन उत्पीड़न के आरोपों को भी चुनौती दी गई है। साथ ही धरना देने वाले पहलवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
उधर, सरकार ने पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने तक के Wrestling Federation of India के कामकाज पर रोक लगा दी है। साथ-साथ आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।
