
Aftab Narco : आफताब का आज यानी 2 दिसंबर को पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू शुरू होने वाला है। आफताब की सुरक्षा को देखते हुए ये पोस्ट नार्को इंटरव्यू तिहाड़ जेल में होगा। दरअसल, आफताब हाई रिस्क कैटेगरी में आ चुका है। रोहिणी FSL के बाहर उस पर हमले की कोशिश हुई थी।
इस टेस्ट में FSL के 4 अधिकारी और श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रहे जांच अधिकारी आफताब से सवाल जवाब करेंगे। वो ये जानने की कोशिश करेंगे कि आफताब ने जो जवाब नार्को टेस्ट के दौरान दिए, क्या अब भी उसका जवाब वही है। ये टेस्ट तिहाड़ के जेल नंबर 4 में दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।
बता दें कि इस समय आफताब तिहाड़ जेल नंबर-4 में बंद है। इसमें ये चेक किया जाएगा कि जो कुछ उसने नार्को में बताया क्या अब भी वो वही बात दोहरा रहा है या फिर वो कोई नई जानकारी दे रहा है।
इससे पहले 1 दिसंबर को हुए नार्को टेस्ट में आफताब ने हत्या की बात कबूल कर ली थी। उसने कहा था कि उसने ही श्रद्धा को मारा है। इसके अलावा उसने कुछ और खुलासे किए थे।
