
सत्यम मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Lucknow Viral Video: अब यूपी की राजधानी लखनऊ में कार का सनरूफ खोलकर रोमांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। इस सिलसिले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वीडियो में एक लड़का और लड़की एक-दूसरे के गले में हाथ डाल कर रोमांस करते हुए किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस कार के पीछे चल रही कार में बैठे एक शख्स ने दोनों की हरकतों का वीडियो बना लिया।
Video of Lucknow's Lohia Path surfaced, the young man was seen doing an objectionable act on the sunroof. #lucknow #Viralvideo pic.twitter.com/CG89cgallj
— Yazhini (@Yazhini_11) January 23, 2023
इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब पुलिस हरकत में आई है। उसने इस बाबत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले पुलिस ने जांच के दौरान लोहिया पार्क से लेकर गौतम पल्ली थाने तक लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
इससे पहले लखनऊ के हजरतगंज में ही प्रेमी युगल एक्टिवा स्कूटी पर रोमांच करते हुए नजर आए थे। इस सिलसिले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी।
