Hisar Crime News: हिसार के हांसी में डडल पार्क के नज़दीक दबंगों ने एक शख्स के घर का दरवाजा तोड पर युवक पर कातिलाना हमला (Attack) किया जिससे युवक की मौत (Death) हो गई। पुलिस आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इस घटना की खौफनाक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
युवक की लाठी-डंडो से पीट-पीट कर हत्या का CCTV
जानकारी के मुताबिक युवक विकास देर रात अपने पत्नी नैना और बच्चों के साथ घर में सो रहा था। इसी दौरान 6-7 युवक ऊपरी सिढियों से चढकर घर में घुस आए। विकास ने अपने कमरे की कुंडी बंद कर ली लेकिन ये गुंडे कमरे की कुंडी तोड कर कमरे में घुसे और विकास को पीटते हुए बाहर ले आए।
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि किस बेरहमी से ये गुंडे विकास की पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान बीच बचाव के लिए उसकी पत्नी भी आई एक बच्ची भी आई तब भी ये बदमाश नहीं रुके।
स्थानीय लोगो ने विकास को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक विकास हाल ही में जेल से बाहर आया है और हमला करने वाले युवको के खिलाफ भी अपराधिक मुकदमे दर्ज है। मृतक विकास की दो बेटियां हैं। बताया ज रहा कि विकास के पिता जयवीर की पहले ही हत्या हो चुकी है।
वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। अभी तक विकास पर हुए हमले की वजह नहीं पता चल सकी है। ऐसा माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते विकास की हत्या की गई है।