+

Crime News: एक ने नाक तो दूसरे ने काटी गर्दन, पति-पत्नी ने खेला खूनी खेल

featuredImage

MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) जिले में हैरान कर देने वाली घटना हुई है. पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. पति ने उस पर धारदार हथियार से वार किया था. वहीं, पत्नी ने पहले पति की नाक तेज धार दरांते (हंसिए) से काट दी थी. पुलिस ने महिला के शव का पोस्ट मार्टम कराया है. आरोपी पति का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, मामला जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के कुशलपुरा गांव का है. गांव के रहने वाले त्रिलोक पाटीदार और उनकी पत्नी बबिता पाटीदार मसूर दाल की कटाई के लिए खेत पर गए हुए थे. दोनों का खेत पर ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा की बबिता ने पति की नाक पर धारदार हथियार से वार कर दिया. 

हथियार के वार से पति त्रिलोक की नाक कट गई. उसे गुस्सा आ गया. उसने भी हाथ में लिया धारदार हथियार पत्नी बबीता की गर्दन पर दे मार. वार इतना तेज था कि बबिता की गर्दन पर गहरा घाव हो गया. उसकी गर्दन से खून निकलने लगा और कुछ ही देर में बबिता की मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने पर नलखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीओपी पल्लवी शुक्ला ने भी मामले का संज्ञान में लिया है. एसडीओपी पल्लवी शुक्ला के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह के चलते विवाद हुआ था. इसी दौरान दोनों ने फसल काटने के दरांते (धारदार हथियार) से एक-दूसरे पर वार किया. हमले में पति की नाक कट गई और पत्नी की मौत हो गई.

एसडीओपी पल्लवी शुक्ला के मुताबिक मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं, घायल पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को खेत से जहर की बोतल भी बरामद हुई है. जानकारी लेने पर सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच आय दिन झगड़ा होता रहता था.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter