
Actress Veena Kapoor : मुंबई के जुहू के विले पार्ले इलाके में पॉपुलर एक्ट्रेस वीणा कपूर के बेटे ने ही उनकी हत्या कर दी है। इस हत्या की वजह प्रॉपर्टी बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात को कल्पतरू सोसाइटी के सुरक्षा पर्यवेक्षक ने 74 वर्षीय वीना कपूर के लापता होने की शिकायत की थी। जुहू पुलिस ने जांच शुरू की। वीना के बेटे को उसके नौकर को अगले दिन थाने बुलाया और सख्ती से पूछताछ की, जहां दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी सचिन कपूर ने खुलासा किया कि गुस्से में आकर उसने अपनी मां के सिर पर बेसबॉल के बल्ले से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी थी। बाद में शव को रायगढ़ जिले में एक नदी में फेंक दिया।
वीणा कपूर 74 साल की थी। पुलिस ने सचिन के साथ घर के नौकर लालू कुमार मंडल को भी गिरफ्तार किया है।
वीना का बड़ा बेटा अमेरिका में रहता है और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302,201 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
वीना कपूर को 'मिटर प्यारे नू हाल मुरीदन दा कहना', 'डाल: द गैंग' और 'बंधन फेरों के' में अपने काम को लेकर प्रसिद्धि मिली थी।