
सुपरस्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। मिली खबर के मुताबिक अमिताभ बच्चन हैदराबाद में ‘प्रॉजेक्ट K’ की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पसलियों में में चोट लगी है जिसकी वजह से हैदराबाद में शूटिंग को कैंसल करके वो मुंबई लौट आए हैं।
मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. हैदराबाद में शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन एक्शन सीन करते हुए चोटिल हो गए। याद होगा कि 1981 में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को गहरी चोट लगी थी जिससे उनकी जान पर बन आई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है और उसी सलाह के मद्देनज़र अमिताभ बच्चन शूटिंग कैंसल करके मुंबई अपने घर लौट आए हैं।