
Atiq Brother Ashraf Interview: योगी जी ने नहीं कहा कहाँ कहाँ माफिया डॉन को नहीं छोड़ेंगे। मैं माफिया डॉन नहीं हूँ। हम आपको माफिया डॉन लग रहे है? किसने कहा हम माफिया डॉन हैं? ना ही मेरा भाई अतीक माफिया है। हमारे भाई पाँच बार के विधायक और सांसद है। मैं विधायक रह चुका हूँ। हमारा रणनीतिक परिवार है जो माफिया डॉन हो उसको डर लगे। गाड़ी पलटने का डर पर अशरफ बोला कि गाड़ी पंचर हो हुई क्या?
माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ पर 52 केस दर्ज हैं। वहीं अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन पर 3, बेटे अली पर 4, एक और बेटे उमर पर एक केस दर्ज है। अतीक के तीसरे बेटे असद पर हाल में ही केस दर्ज किया गया है। उस पर उमेश पाल की हत्या का आरोप है। अतीक के करीबियों पर भी सैकड़ों केस दर्ज हैं।
तीक अहमद सांसद बना तो विधायकी छोड़नी पड़ी। अतीक ने अपने भाई अशरफ को उम्मीदवार बनाया, जबकि, बसपा की ओर से राजू पाल मैदान में थे। उपचुनावों में राजू पाल की जीत हुई। राजू पाल पहली बार विधायक बने थे। 25 जनवरी 2005 को दिनदहाड़े गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ का नाम सामने आया। अशरफ बरेली जेल में बंद है।
उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाया जा रहा है। कल प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट उमेश पाल अपहरण कांड में अपना फैसला सुनाएगी। 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद ने राजू पाल हत्याकांड में गवाह रहे उमेश पाल का अपहरण करवा लिया था। बाद में उमेश पाल ने डर की वजह से कोर्ट में बयान दिया कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था, ना ही उसने किसी को वहां देखा। बाद में उसने अपना बयान बदलते हुए अतीक और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।