
Aghori Pooja:महाराष्ट्र(Maharashtra)के पूणे (Pune)से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुणे में हुई एक भयानक घटना में एक 27 साल की महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाया है. महिला ने ससुराल वालों पर अघोरी पूजा करने के लिए उसके पीरियड ब्लड(Period Blood)का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता के पति और ससुराल वालों समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ये पूरा मामला 2019 का बताया जा रहा है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने 2022 में एक अघोरी पूजा की रस्म निभाने के लिए जबरन उसका पीरियड ब्लड (Menstrual Blood)लिया गया. आरोपियों में से एक की कोई संतान नहीं थी जिसके लिए बोतल में पीरियड ब्लड लिया और उसे 50 हजार में बेच दिया. इसके बाद महिला अपने माता-पिता के पास पहुंची. इसके बाद पुलिस को सारा मामला बताया गया.
Aghori Pooja:पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें अघोरी प्रथाएं और काला जादू अधिनियम भी शामिल है. मामले में आगे की जांच के लिए इसे बीड पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है. ये पहली बार नहीं हुआ कि ऐसी अंधविश्वास की घटना सामने आई हो. पहले भी कई बार ऐसी चीजे की गई हैं. पहले भी एक महिला ने शिकायत की थी कि बच्चे होने के लिए ऐसी अघोरी पूजा कराई गई थी. महाराष्ट्र महिला आयोग का कहना है कि अघोरी पूजा के लिए महिला का पीरियड ब्लड उसके ससुराल वालों ने 50 हजार में बेचा था.