+

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी गरीब की मदद करना भारी पड़ा

विदेश मंत्रालय में सेवारत एक वरिष्ठ अधिकारी का लैपटॉप, पासपोर्ट और अन्य कीमती सामान कथित तौर पर चोरी हो गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
featuredImage

Delhi Crime News:विदेश मंत्रालय में सेवारत एक वरिष्ठ अधिकारी का लैपटॉप, पासपोर्ट और अन्य कीमती सामान कथित तौर पर चोरी हो गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण दिल्ली के अरबिंदो मार्ग पर वह बेसुध हालत में दिख रहे एक व्यक्ति की मदद करने के लिए रुके थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार का शीशा तोड़ उनका कीमती सामान चोरी कर लिया।

पुलिस को मामले में कुख्यात ‘ठक ठक’ गिरोह के शामिल होने का संदेह है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना सोमवार शाम हुई जब विदेश मंत्रालय (एमईए) में तैनात उप सचिव (कानूनी अधिकारी) कार्यालय से ग्रेटर कैलाश में स्थित अपने घर लौट रहे थे। 

उन्होंने बताया कि वारदात रिंग रोड एम्स गेट नंबर-2 के सामने हुई। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पीड़ित ने बताया कि उन्होंने साउथ एक्सटेंशन की ओर अरबिंदो मार्ग (आईएनए मार्केट) पर एक व्यक्ति को बेसुध हालत में देखा था। उन्होंने गाड़ी सड़क किनारे लगाकर पीसीआर को मदद के लिए फोन किया। पीसीआर वैन मौके पर पहुंच व्यक्ति को ले गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब वह कार की तरफ लौटे तो देखा कि उनकी गाड़ी की खिड़की का शीशा टूटा हुआ है और उनका आधिकारिक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, उनका राजनयिक पासपोर्ट, आधिकारिक पहचान पत्र, बैंक कार्ड,20 यूरो (यूरोप की मुद्रा) और सात हजार रुपये नकद गाड़ी में नहीं है।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) और 427 (कुचेष्टा से नुकसान होना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस आरोपियों की पहचान करने और वारदात के दिन हुई घटनाओं का क्रमवार पता लगाने के लिए अपराध स्थल तथा उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter