
UP Crime News: जिले की प्रेमनगर थाना पुलिस ने स्कूल ले जाते हुए रास्ते में 14 साल की छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोप में स्कूल वैन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी वैन चालक नवनीत (24) के खिलाफ प्रेम नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं तथा पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।
पीड़िता से प्राप्त तहरीर के आधार पर एसपी ने बताया कि सोमवार को वैन चालक ने बच्ची को स्कूल ले जाने के दौरान गंदी-गंदी बातें की और अश्लील हरकत की। उन्होंने कहा कि कुल छह बच्चे वैन में जाते थे लेकिन उस दिन छात्रा अकेली थी क्योंकि छोटे बच्चों की छुट्टियां चल रही थीं।
उन्होंने बताया कि छात्रा रोती हुई घर लौटी और परिजनों के बार-बार पूछने पर बताया कि वैन चालक नवनीत उसके साथ अश्लील हरकत करता था। तहरीर के अनुसार, आरोपी ने छात्रा को धमकी दी थी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे मार डालेगा। आरोपी ने छात्रा को पैसे देने की भी कोशिश की और उसे बाहर घूमने और खरीदारी के लिए ले जाने की बात कही।
छात्रा ने कहा कि वैन चालक गेट तक छोड़ने के दौरान तक उसे बार-बार धमकाता रहा।
(PTI)