
UP Crime News: दरअसल थाना सेक्टर 20 पुलिस को एक शिकायत मिली थी कि चैटिंग ऐप के जरिए बात करने वाले उसके दोस्त ने गिफ्ट के कस्टम चार्ज के नाम पर उसके साथ ठगी की है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद 6 नाइजीरियन युवक और एक नाइजीरियन महिला और एक भारतीय महिला को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि डेटिंग ऐप के जरिए यह लोग भारतीय महिलाओं से दोस्ती करते थे।
खुद को नेवी अफसर बताकर विश्वास जीता करते थे। इसके लिए ये लोग गूगल के नेवी अफसर फ़ोटो को निकाल कर प्रोफाइल लगाते थे। इनके द्वारा महिला को गिफ्ट या विदेशी कैश भेजने की बात की जाती थी। पार्सल के फोटो भेज कर विश्वास जीतते थे। कुछ दिन बाद इनके द्वारा महिलाओं को कॉल कर कहा जाता था कि आपके लिए महंगे गिफ्ट और विदेशी यूरो भेजे गए हैं, लेकिन उसके कस्टम ड्यूटी जमा करने पड़ेंगे। भारतीय महिला कस्टम ऑफिसर बनकर कर महिलाओं से बात कर पैसे की मांगा करते थे। महिलाएं विश्वास कर महंगे गिफ्ट और यूरो के लिए नकली कस्टम ऑफिसर को बताए गए अकाउंट में पैसे भेज देते थे।

वही एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग महिलाओं से दोस्ती कर महंगे गिफ्ट और कैश भेजने की बात करते थे भारतीय महिला बात कर खुद को कस्टम ऑफिसर बताकर कस्टम ड्यूटी की रकम मांगा करती थी। उनके द्वारा एक महिला से 50 से 60 हज़ार रुपए लिए जाते थे फिलहाल इनको गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके द्वारा कितने लोगों के साथ ठगी की गई है जांच की जा रही है।