
कानपुर से रंजय सिंह की रिपोर्ट
UP Kanpur News : UP में खाकी कभी शर्मसार हो रही है तो कभी खाकी पर हमला हो रहा है. अब ये मामला कानपुर से है. यहां दबंगों ने एक हेड कॉन्स्टेबल की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के दौरान जब दबंगों और पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो रहा था तभी पीड़ित ने बताया कि वो यूपी पुलिस में है. ये जानकर दोनों दबंग और गुस्से में आ गए और जानबूझकर खाकी वाले की पिटाई करने लगे. अब इस मामले में पुलिस ने दोनों दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों में से एक की किसी राजनीति पार्टी से खास पकड़ है इसलिए भी वो दबंगई करता है. लेकिन उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

मैं पुलिस में हूं, ये सुनते ही खूब पीटा
Crime News : घायल हुए हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद मुर्तुजा (Head Constable Mohammad Murtuja) हैं. ये कानपुर के मेंककवन थाने में 112 से जुड़े हैं. कानपुर के बिल्हौर इलाके में सोमवार 18 सितंबर की रात में ड्यूटी खत्म करने के बाद खाना खाने निकले थे. इनके साथ इनका एक दोस्त दिलीप भी था. दोनों बाइक से गए थे. खाना खाकर दोनों लौट रहे थे तभी बिल्हौर एरिया में ही रास्ते पर दो दबंग युवक राहुल और विशाल यादव से किसी बात पर बहस हो गई. इसके बाद उन दोनों ने लाठी डंडे से इस हेड कांस्टेबल की जमकर पिटाई कर दी. हेड कांस्टेबल ने कहा कि मैं पुलिस में हूं. ये बात सुनते ही दोनों दबंग युवक और ज्यादा नाराज हो गए. इसके बाद दोनों ने पहले से ज्यादा हेड कांस्टेबल मोहम्मद मुर्तजा की जमकर पिटाई शुरू कर दी.
बिल्हौर पुलिस ने घायल सिपाही को भर्ती कराया
UP Crime News : सिपाही के साथी ने बिल्हौर थाने में सूचना दी. जहां बिल्हौर की पुलिस ने रात में सबसे पहले हेड कांस्टेबल को बिल्हौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देखकर उसको कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. सिपाही के सिर और मुंह पर काफी चोट आई है. काफी खून निकला है. डॉक्टर के अनुसार, उसकी हालत गंभीर है.
कानपुर के डीसीपी विजय ढुल भी सिपाही के हाल-चाल जाने के लिए अस्पताल पहुंचे. डीसीपी का कहना है कि मारपीट करने वाले राहुल और विशाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोनों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी विशाल यादव क्षेत्र की एक राजनीति के नेता के करीबी भी है. इसका एक खास राजनीतिक दल से जुड़ाव भी है.