
UPCrime News : सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी बीच यूपी के इटावा से एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. लेकिन ये वीडियो कुछ हटकर है. जिसको देखकर कोई फिल्म का सीन याद आ जाए. इस वीडियो में 2 युवक एक ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई करते नज़र आए. वीडियो में एक उसे फिल्मी स्टाइल में ऑटों के अंदर जाकर लातों से पीट रहा है और दूसरा उसे डंडे से पिटाई करता नज़र आया. ये मामला सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है. पूरा मामला सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के बाहर का है. वायरल वीडियो में पिट रहे युवक का नाम सोमकार बताया जा रहा है.

दोनों युवक जो उसे पीट रहे थे वो उसी के गांव के हैं.ऑटो में नहीं बैठाने पर दोनों नाराज़ थे जिससे गुस्से में आकर लड़के की जमकर पिटाई कर दी. जब वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया और कार्रवाई शुरू की. साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा "आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि ये सड़क पर गुंडागर्दी करते नज़र आए हैं". इस मामले की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही Soumya Singh Bais ने लिखी है.