
UP News: मौत कब और कैसे आ जाए कोई नहीं जानता. ऐसा ही एक मामला यूपी (Uttar Pradesh) के बांदा जिले से सामने आया है. जहां एक लड़की ने फोन चार्जिंग पर लगाया और उसकी मौत हो गई. दरअसल, बांदा में एक मासूम को मोबाइल चार्जिंग (Mobile Charging) पर लगाना भारी पड़ गया, और उसकी दर्दनाक तरीके से मौत (Death) हो गई. बताया जा रहा है कि लड़की जब फोन को चार्जिंग पर लगाने लगी उसी वक्त वो करंट की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई.
ये है पूरा मामला
बांदा जिले के अतर्रा थाना इलाके के महोतरा गांव में रहने वाली 16 साल की दीपिका जिसने अभी 10वीं के पेपर दिए है और उसमें अच्छे नंबरों से पास भी हुई. मोबाईल को चार्जिंग पर लगाने के पहले उसने बोर्ड के स्विच को ऑन किया फिर फोन को चार्जिंग पर लगाया. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई. काफी झुलस गई. परिजन फौरन लड़की को अस्पताल लेके भागे लेकिन डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया.
परिवार के सामने ही हुई लड़की की तड़प तड़प के मौत
जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि लड़की अपने परिवार के सामने करंट लगने से तड़प तड़प के दम तोड़ दिया. लड़की के परिवार वालों ने लड़की को बचाने के भर्सक प्रयास किए लेकिन लड़की को बचा न सके. लड़की को अपनी आंखों कि सामने मरता हुए देख परिवार में गम की लहर दौड़ गई. लड़की की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. बता दें की लड़की अपने 5 बहनों और 2 भाइयों में सबसे बड़ी थी. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरिश कुमार अंशुल ने लिखी है.