
UP BalramPur News : यूपी के बलरामपुर में दलितों की पिटाई करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. इसमें एक भाजपा विधायक के भतीजे का नाम भी सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने तुलसीपुर से बीजेपी विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के भतीजे समेत कुल 12 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है. विधायक के आरोपी भतीजे का नाम सोनू शुक्ला बताया जा रहा है. आखिर क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं…
दलितों की पिटाई समेत SC ST में FIR
BJP Leader News : न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में तुलसीपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के भतीजे समेत 12 अन्य लोगों के खिलाफ दलितों की पिटाई करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तुलसीपुर पुलिस ने विधायक के भतीजे सोनू शुक्ला और अन्य के खिलाफ रविवार को दलितों की पिटाई करने, लूटपाट और अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार के मुताबिक, करीब एक महीने पुरानी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें शुक्ला अन्य लोगों के साथ तहसील गेट के पास कुछ लोगों को डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में सेखुईकलां निवासी राकेश की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा, “कुछ लोग हमारी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना वाली रात कुछ लोग शराब के नशे में मेरे भतीजे सोनू शुक्ला की दुकान में घुस आए और वहां मौजूद कर्मचारी से मारपीट करने लगे।” शुक्ला ने कहा, “घटना की सूचना मिलने पर सोनू शुक्ला मौके पर पहुंचा और कर्मचारी को हमलावरों से बचाया। उसने 112 (आपातकालीन प्रतिक्रिया नंबर) पर पुलिस को सूचना भी दी। मामले में झूठे आरोप लगाकर मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।”