
आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
अगर रेप के बारे में किसी को बताया तो मीट काटने वाले चाकू से काट दूंगा' कसाई की हैवानियत
UP News: लखनऊ में एक कसाई की हैवानियत सामने आई है। एक स्कूल में पढ़ने वाली चौथी क्लास की छात्रा के साथ कई बार रेप किया गया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसका गर्भपात भी करा दिया गया। आरोपी ने यहां तक कहा कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो मीट काटने वाले चाकू से काट दूंगा। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
Butcher Raped a Girl: ये घटना लखनऊ के गोसाईगंज थाना इलाके में हुई। अमेठी कस्बे में एक परिवार मजदूरी करके जीवन यापन करता है। उनकी 8 साल की एक बेटी है। वो पास ही एक स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ती है। उसके स्कूल के पास में एक मीट की दुकान है। कसाई रोजाना बच्ची को स्कूल जाते हुए देखता था। एक दिन उसने बच्ची से बातचीत की। कसाई उमर कुरैशी उर्फ गुड्डू ने बच्ची को टॉफी-चॉकलेट दी और अपनी दुकान पर बैठा लिया। फिर वो बच्ची के साथ गंदी हरकतें करने लगा। बच्ची ये देखकर डर गई। कसाई ने उसे और डराया और कहा कि अगर इसके बारे में किसी से कहा तो वो उसे काट देगा।
ये सिलसिला कई महीनों तक चलता रहा। एक दिन बच्ची के पेट में दर्द हुआ। इसके बाद बच्ची के प्राइवेट पार्ट से ब्लड आना शुरू हो गया। ये देखकर उसके घरवाले उसे अस्पताल ले गए। वहां पता चला कि उनकी बच्ची तो गर्भवती थी। बच्ची से फिर सारा माजरा बता दिया। उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी उसे जबरन प्राइवेट नर्सिंग होम ले गया था और उसका गर्भपात करवा दिया था।
गोसाईगंज थाना मामले की जांच कर रहा है। उधर, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने नर्सिंग होम को सील कर उसके संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।