+

लखनऊ में हिंदू परिवार का जबरिया इस्लाम में धर्म परिवर्तन, बेटी ने अपने मां-बाप के खिलाफ दी पुलिस शिकायत

up lucknow religion conversion : लखनऊ में एक लड़की ने धर्म परिवर्तन कराए जाने पर दी शिकायत. बोली ब्रेनवॉश कर माता पिता ने किया धर्म परिवर्तन. मैं नहीं करूंगी.
featuredImage

Lucknow Conversion news : यूपी की राजधानी लखनऊ से जबरिया धर्म परिवर्तन कराने की एक बड़ी खबर आ रही है. यहां रहने वाली हिंदू परिवार (Hindu Family) की एक लड़की ने पुलिस में शिकायत की है कि उसके पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन करा लिया गया है. अब उसके परिवार के लोगों ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है. उसके माता-पिता, भाई भाभी सभी अब घर में ही नमाज भी पढ़ने लगे हैं. लेकिन वो अपना धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहती है. इस वजह से उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में उसे मानसिक रूप से परेशान भी किया जा रहा है. इस लड़की का दावा है कि उसके आसपास के कई हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन कराया गया है. लेकिन वो किसी भी कीमत पर अपना धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहती है. अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें लिखित शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

 

माता-पिता के खिलाफ ही पुलिस में दी शिकायत

Islam Conversion Lucknow : लखनऊ से आजतक संवाददाता आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ में बेटी ने अपनी माँ और पिता के ख़िलाफ़ ही थाने में शिकायत दी है कि घरवाले ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. जबकि वह धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहती है. हालाँकि उसके परिवार ने धर्म परिवर्तन कर लिया है. और घर में नमाज़ और अन्य चीज़ें शुरू कर दी है, इस पूरे मामले पर बेटी का आरोप है मोहल्ले की कुछ लोग बहला फुसलाकर लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं. पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
 

सांकेतिक फोटो

लखनऊ के रस्तोगी नगर का मामला, घर से पूजा स्थल भी हटाने की तैयारी


UP News : जानकारी के मुताबिक़, लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के रस्तोगी नगर का ये मामला है. यहां रहने वाली पीड़िता के मुताबिक उसके माँ बाप भाई भाभी ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. और इस दौरान दूसरे धर्मों के लोग घर में लगातार आते जाते रहते हैं. यही नहीं, घर में नमाज और अन्य चीज़ें शुरू कर दी हैं. घर में आने वाले अन्य लोगों की मदद से पीड़िता और भी धार्मिक परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है. न मानने पर लगातार परेशान किया जा रहा है. यही नहीं घर में बने पूजा स्थल को भी अब हटाए जाने की बात कही जा रही है.

ब्रेनवॉश कर कई परिवारों का कराया जा रहा धर्म परिवर्तन


Religion Conversion in UP : पीड़िता का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाला एक परिवार सभी लोगों का ब्रेनवॉश करके उनको धर्म परिवर्तन करा रहा है और उसके परिवार से पहले पड़ोस में रहने वाला एक परिवार जिसमें तक़रीबन 12 लोग हैं, सभी ने धर्मांतरण करा लिया है. और अब वही लोग इस परिवार के साथ मिल के हमारे माँ बाप भाई भाभी पर भी धर्म परिवर्तन करा दिया है. और अब मुझ पर दबाव बना रहे हैं. ऐसे में धर्म परिवर्तन न करने पर लगातार हो से परेशान किया जा रहा है.  ADCP चिरंजीवी नाथ सिन्हा के मुताबिक़, इस पूरे मामले पर पीड़िता की तरफ़ से तहरीर मिली है. इसमें माँ बाप को बुलाकर इस बात की जांच की जाएगी और जो भी आरोप हैं उस पर जरूरी हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter