+

Husband-Wife Found Dead: गाजियाबाद के जंगल मे पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी, होली के दिन अचानक हुए थे गायब!

UP Crime News: पति की लाश पेड़ से लटक रही थी और पत्नी की लाश पास में ही पड़ी थी, होली मनाकर अपने गांव बुलंदशहर गाजियाबाद के लिए निकले थे।
featuredImage

Husband-Wife Deadbody: बीती 8 मार्च से पति 40 साल का रणपाल व 32 साल की पत्नी रेखा रहस्यमय तरीके से अचानक गायब हो गए थे।  तभी से इनके परिजन दोनो की तलाश में जुटे हुए थे। दोनो की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी बुलन्दशहर के बीवी नगर थाने में परिजनों ने दर्ज कराई थी। अभी तदो जिले की पुलिस पति पत्नी की तलाश में जुटी थी कि शनिवार गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके में चित्तौड़ा गांव के जंगलों में दंपत्ति की लाश पुलिस को मिली। 

मौके पर पहुंची पुलिस टीम के मुताबिक पति की लाश पेड़ से  रस्सी के सहारे टंगी हुई थी जबकि वहीं पति की लाश से कुछ दूरी पर पत्नी का भी शव पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी मूल रूप से बुलंदशहर के थाना बीबीनगर के रहने वाले थे। मृतक रणपाल फौज से रिटायर्ड है और फिलहाल दिल्ली जीएसटी डिपार्टमेंट में ऑफिस असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। गाजियबाद के डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार के मुताबिक दोनों के शव आज सुबह थाना मुरादनगर क्षेत्र के चित्तौड़ा गांव के जंगलों में पड़े मिले है। पति का शव पेड़ से लटका हुआ और पति के शव से कुछ दूरी पर पत्नी का शव जमीन पर पड़ा मिला है। पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  है । अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

वही मृतक रणपाल के भाई रतिपाल के अनुसार बीती 8 तारीख में उनका भाई होली मना कर गांव से गाजियाबाद निवास के लिए निकला था पर घर नहीं पहुंचा। दोनों के घर ना पहुंचने की स्थिति में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के 8 अप्रैल को उनके अपहरण की आशंका परिवार द्वारा जतायी गई थी लेकिन बुलन्दशहर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की बात कहती रही। 

परिजनों का कहना है कि गांव से गाजियाबाद निवास के लिए निकला था और ऐसे में उसकी लाश मुरादनगर क्षेत्र के जंगलों में मिलना अनहोनी की आशंका व्यक्त करता है क्योंकि आसपास के क्षेत्रों में उनका कोई रिश्तेदार भी नहीं रहता तो ऐसे में वह इस क्षेत्र में कैसे पहुंचे यह किसी बड़ी घटना को दर्शाता है। परिजनों ने आशंका जताई है कि दोनो का अपहरण किया गया और उनकी हत्या की गयी है। परिजनों की मानें तो दंपत्ति की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। 

 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter