
UP Rape News: जिले के बांसडीह रोड क्षेत्र की रहने वाली 15 साल की किशोरी को कथित रूप से अगवा कर पुणे ले जाने और करीब 10 दिनों तक उसका यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने उसके पड़ोसी युवक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र की रहने वाली 11वीं कक्षा की यह छात्रा सात अगस्त की सुबह लापता हो गई थी। घटना के समय वह स्कूल पढ़ने गई थी।
छात्रा सात अगस्त की सुबह लापता थी
पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर उनके पड़ोसी युवक मुकेश राम, उसके पिता रामाशीष और मां जानकी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया, तहरीर में कहा गया है कि किशोरी अपहरणकर्ता के चंगुल से बचकर गत 19 अगस्त को पुणे से अपने गांव पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
दस दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया
वैस ने बताया कि किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि मुकेश उसे नशीला पदार्थ सूंघा कर महाराष्ट्र में पुणे ले गया और करीब दस दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया। मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी मुकेश को बांसडीह थाना क्षेत्र के सोनवानी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
(PTI)