+

हिंदुओं का ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराने के चार आरोपी गिरफ्तार: पुलिस

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच के मुर्तिहा थाना अंतर्गत हरखापुर गांव में ग्रामीणों को कथित तौर पर प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराने में शामिल होने के आरोपी पिता-पुत्री सहित ईसाई मिशनरी के चार लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। ये सभी आरोपी बहराइच के निवासी हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।
featuredImage

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच के मुर्तिहा थाना अंतर्गत हरखापुर गांव में ग्रामीणों को कथित तौर पर प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराने में शामिल होने के आरोपी पिता-पुत्री सहित ईसाई मिशनरी के चार लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। ये सभी आरोपी बहराइच के निवासी हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पिता-पुत्री सहित ईसाई मिशनरी के चार गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को मुर्तिहा पुलिस को सूचना मिली कि हरखापुर गांव में कुछ लोग हिन्दू धर्म की महिलाओं और पुरुषों को बहला फुसलाकर और धन का प्रलोभन देकर अवैध रूप से ईसाई धर्म स्वीकार कराने का षडयंत्र रच रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हरखापुर गांव निवासी लालसा देवी और उसके पिता समतू, निधिपुरवा निवासी मिठाई लाल और नौबना गांव निवासी जीवन लाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 295ए, 298, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ईसाई धर्म स्वीकार कराने का षडयंत्र 

उल्लेखनीय है कि भारत-नेपाल के सीमावर्ती गांवों से धर्मांतरण के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। बीते 10 और 14 जुलाई को भारत-नेपाल सीमावर्ती नानपारा व मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस ने कुल 30 लोगों के खिलाफ अवैध धर्मांतरण के मामले दर्ज करके 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था।

(PTI)

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter