+

पति WhatsApp पर गंदे मैसेज भेजता है और रास्ते में करता है छेड़छाड़, पत्नी पहुंची पुलिस स्टेशन

Up Crime News: यूपी (uttarpradesh) के बांदा (Banda) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची.
featuredImage

Up Crime News: यूपी (uttarpradesh) के बांदा (Banda) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची. जहां मौजूद पुलिस बल भी हैरान रह गए. महिला ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है, उसने कोर्ट में केस दायर किया है. मामला कोर्ट में चल रहा है.  उसका पति उसे व्हाट्सएप पर अश्लील और गंदे मैसेज भेजता है, साथ ही आते-जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ करता है और केस में समझौता करने का दबाव बनाता है.

ऐसा न करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देता है. महिला ने थाने में शिकायत कर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामला अतर्रा थाना क्षेत्र का है. जहां की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसकी शादी 2020 में मरका थाना क्षेत्र में हुई थी, शादी के बाद ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसके चलते महिला ने कोर्ट में केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि पति उसे मोबाइल से गंदे गंदे मैसेज और जान से मारने की धमकी जैसे मैसेज भेजता है. मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता है. महिला ने आगे बताया कि बीते दिन वह केस के सिलसिले में कोर्ट जा रही थी, उसी दौरान बस स्टैंड पर पति ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी, भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा, महिला किसी तरह कोर्ट पहुंची, जहां उसने समझौते का दबाव बनाया. केस किया, ऐसा न करने पर कहा कि तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मरवा दूंगा. महिला ने पुलिस से शिकायत कर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की है, तत्काल शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter