
Shaista Parveen: तो क्या शाइस्ता विदेश भागने वाली है? क्या अतीक अहमद की बेगम और IS 227 गैंग की लेडी डॉन हिन्दुस्तान की हद लांघने की फिराक में है? क्या प्रयागराज हत्याकांड के बचे हुए शूटर और अतीक के गुर्गे अब सरहद लांघकर हिन्दुस्तानी कानून से दूर जाने की नई साज़िश रच रहे हैं? असल में ये अंदेशा इसलिए भी होने लगा है क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, पांच लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। और ये लुकआउट सर्कुलर तभी जारी किया जाता है कि जब इस बात का अंदेशा हो जाता है कि कोई फरार मुजरिम हदों को लांघकर सरहद पार जाने की फिराक में होता है।
शाइस्ता परवीन की ऐसे की गई घेराबंदी
यूपी पुलिस का अंदाजा है कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके साथ फरारी काट रहे शूटर्स पुलिस के चंगुल से बचने के लिए सरहद भी लांघ सकते हैं क्योंकि सभी के पास पासपोर्ट मौजूद है। फिलहाल यूपी पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर शिकांजा कसने के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है ताकि उसके विदेश भागने का रास्ता बंद हो सके। शर्त यही है कि अभी तक वो सरहद पार करके विदेश न भाग गई हो।
84 दिनों से नहीं दिखी शाइस्ता परवीन
उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन को पुलिस ने मुख्य साज़िशकर्ता माना है। पिछले 84 दिनों से शाइस्ता परवीन किसी को नहीं दिखी। 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन को पुलिस ने 19 फरवरी के बाद से देखा भी नहीं है। जबकि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद से उसका कहीं कोई अता पता पुलिस को नहीं लगा है।
जल और वायु सभी रास्ते शाइस्ता के लिए बंद
उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साथ प्रयागराज पुलिस ने भी शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुकआउट का सर्कुलर जारी करवाया है। इस सर्कुलर के जारी होने के बाद शाइस्ता परवीन के लिए अब जमीन छोटी पड़ सकती है। खुलासा यही है कि शाइस्ता परवीन के अलावा गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ जारी हुआ ये लुकआउट नोटिस सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ साथ सभी बंदरगाहों को भी भेज दी गई है। यानी अब जल और वायु किसी भी रास्ते से शाइस्ता परवीन और उसके गुर्गे भारत से बाहर तो नहीं जा सकते।