
Umesh Pal Murder Case:प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों की तैयारी से जुड़ी एक खबर सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्याकांड को अंजाम देने से पहले असद ने 16 मोबाइल और 16 सिम खरीदे थे। बताया जा रहा है कि ये सिम फर्जी नाम-पते पर खरीदे गए थे। हत्याकांड के बाद हर शूटर को तीन-तीन सिम और मोबाइल दिए गए थे।
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शाइस्तां ने हर एक को एक-एक लाख रुपए दिए थे। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हरेक शूटर ने इन मोबाइल फोनों का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था। उधर, पुलिस ने इस मामले की आरोपी शाइस्ता पर इनाम घोषित किया है। 19 दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। मेन शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Umesh Pal Murder Case: उधर, उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी खालिद आजीम उर्फ अशरफ ने सीजीएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। उसने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुकदमे में पेश होने की मांग की है। अशरफ की अर्जी पर सीजेएम कोर्ट ने धूमनगंज थाना पुलिस से 15 मार्च को जवाब मांगा है। अर्जी में कहा गया है कि वह जेल में बंद है और कई मुकदमे में ट्रायल का सामना कर रहा है।