
Haryana Sonipat Jawan Killed : हरियाणा के सोनीपत जिले में बाइक एवं गाड़ी में सवार दस से अधिक हमलावरों ने गोली मार कर सेना के दो पूर्व जवानों की हत्या कर दी। क्या ये आपसी रंजिश का मामला है या कुछ और, जांच जारी है। इस सिलसिले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। मृतक रमेश और राज के बेटों ने पिछले साल गांव के ही रहने वाले सूरज नाम के शख्स की हत्या की थी।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान राज और रमेश के तौर पर की गयी है, दोनों जिले के लाठ गांव के रहने वाले थे और फौज से सेवानिवृत्त थे।
उन्होंने बताया कि वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, घटना की सूचना पर गोहाना सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के बेटों के खिलाफ अप्रैल में गांव के युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस इन दोनों की हत्या को उस मामले की रंजिश से भी जोड़कर देख रही है।
इनपुट - पीटीआई