
stabbed to death : दिल्ली में चाकूबाजी की एक घटना ने पूरी राजधानी को सन्न कर दिया। दक्षिण दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में बीती शाम चाकूबाजी की एक घटना ने सनसनी फैला दी। यहां खड्डा कॉलोनी में दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।
चाकूबाजी के बाद इलाके में तनाव
इस वारदात के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव है और लोग पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का इल्जाम है कि यहां नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है, पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।
झगड़े के बाद चाकू से हमला
पुलिस के मुताबिक स मामले में पुलिस ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया है। जिस शख्स पर शाहरुख ने हमला किया था उसकी पहचान कमल किशोर उर्फ नोनू के तौर पर की है। जबकि गंभीर रूप से घायल लड़का शिवम उर्फ नागर है। पुलिस के मुताबिक तीनों एक दूसरे को जानते थे। मंगलवार को दोपहर तीन बजे करीब तीनों की किसी बात पर लड़ाई हुई। बताया जा रहा है कि शाहरुख ने लड़ाई के दौरान शिवम और कमल दोनों पर चाकू से हमला कर दिया और दोनों को बुरी तरह से घायल करने के बाद दोनों को ऑटो में डालकर गली में फेंक कर वहां से फरार हो गया। आस पड़ोस के लोगों ने दोनों घायल भाइयों को अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने कमल को मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी में चाकूबाजी की घटना
बताया ये भी जा रहा है कि 20 दिन पहले ही कमल के पिता की भी मौत हो गई थी और घर में तीन भाई बहन है। पुलिस ने इलाके के तमाम सीसीटीवी खंगाले और फिर शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे ये पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर किस बात पर तीनों में झगड़ा हुआ था और नौबत यहां तक कैसे पहुँची की उसने दोनों भाइयों को चाकू मार दिया।