
Telengana Stray Dog: तेलंगाना के हनुमाकोंडा में 7 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। काजीपेट शहर की रेलवे कॉलोनी में रेलवे चिल्ड्रन पार्क के पास हनुमाकोंडा जिले में एक 7 वर्षीय बच्चे पर अचानक आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे का नाम छोटू था।
बताया जा रहा है कि ये घटना आज करीब 9 बजे की है। घरवालों के मुताबिक, लड़का बाथरूम गया हुआ था, जहां उसकी नजर आवारा कुत्तों के झुंड पर पड़ी, लड़का डर कर भागने लगा। इस दौरान वो नीचे गिर गया। अचानक कुत्तों ने लड़के पर अटैक कर दिया। उसकी बुरी तरह से जख्मी कर दिया। ये देखकर आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाया और बच्चे को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काजीपेट पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये कोई पहली मर्तबा नहीं है, जब जानवरों ने बच्चों की जान ली है। इससे पहले भी कई वाक्ये इस तरह के हो चुके हैंं, लेकिन