
अब्दुल बशीर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Telangana Restaurant Brawl over Curd leads to Death : लोग भी बड़े अजीब होते हैं, पता नहीं कौन सी बात दिल पर लग जाए और बवाल हो जाए। बवाल भी कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि ऐसा कि बात किसी की मौत तक जा पहुंची। ऐसी ही घटना सामने आई है तेलंगाना से। तेलंगान के हैदराबाद में एक रेस्टोरेंट में इस बात को लेकर बवाल हो गया कि बिरयानी के साथ एक्स्ट्रा रायता क्यों नहीं दिया? फिर क्या था? एक आदमी की इगू इतनी हर्ट हो गई कि उसने दूसरी की धुनाई कर दी। इस दौरान उसके साथ भी मारपीट हुई।
लियाकत नाम का एक आदमी अपने दोस्तों के साथ पंजागुट्टा इलाके में मेरिडियन रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने गया था। लियाकत ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों से एक्सट्रा दही रायता मांग लिया, जिसको लेकर रेस्टोरेंट कर्मियों ने इनकार कर दिया। ये बाद लियाकत को बुरी लग गई। पहले बहस हुई, फिर हाथापाई। इसके बाद लियाकत, उसके दोस्तों और रेस्टोरेंट कर्मचारियों में मारपीट शुरू हो गई। दूसरी तरफ से भी मारपीट हुई।
बात पुलिस तक पहुंच गई। दोनों पक्ष पंजागुट्टा थाने पहुंच गए। उस दौरान लियाकत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
लियाकत की उम्र करीब 30 साल थी और वो चंद्रयानगुट्टा का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पीएम रिपोर्ट से मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।