+

विदेशी नंबरों से अफवाह फैलाने की साजिश का पर्दाफाश, जम्मू कश्मीर पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी

suspicious isd calls raise security concerns: जम्मू कश्मीर पुलिस ने लोगों को इंटरनेशनल कोड वाले नंबरों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस का कहना है कि इन नंबरों से अफवाह फैलाने की साज़िश रची गई है।
featuredImage

suspicious isd calls raise security concerns: भारत के जम्मू कश्मीर में 22 मई से G-20 की बैठक होने वाली है। दुनिया के 20 सबसे बड़े देशों की इस बैठक के रंग में भंग डालने के लिए पाकिस्तान की तरफ से एक नई साज़िश का चौंकाने वाला खुलासा जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया है। खबर है कि कश्मीर घाटी में घूम रही विदेशी नंबरों वाली साज़िश। उसी साजिश को बेनकाब करने के लिए कश्मीर पुलिस के रडार पर कुछ खास विदेशी नंबर आ गए हैं, क्योंकि उन्हीं विदेशी नंबरों की आड़ में खतरनाक साज़िश के घुसपैठ करने की आशंका जताई जा रही है, इसी वजह से पुलिस ने ISD मोबाइल नंबरों से बचने की हिदायत दी है । 

जम्मू कश्मीर पुलिस ने इंटरनेशनल नंबर वाली साजिश का पर्दाफाश किया

विदेशी नंबरों से सतर्क रहने की सलाह

एक तरफ श्रीनगर में हिफाजत का जबरदस्त इंतजाम किया गया है। जबकि दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर पुलिस ने लोगों को ऐसे विदेशी नंबरों से सतर्क रहने की सलाह दी है जिनके जरिए अफवाह फैलाई जा रही है। पहले ज़रा इन नंबरों को गौर से देखिए और मुमकिन हो तो कहीं नोट कर लीजिए...
+44 7520 693559
+447418343648
+44 7520 693134
जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि इन मोबाइल नंबरों से बचना बेहद जरूरी है क्योंकि ISD कोड वाले ऐसे मोबाइल नंबर बेहद खतरनाक हैं। 

G- 20 बैठक के सिलसिले में अफवाहें

जम्मू पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करके आम लोगों को हिदायत दी है कि इन जैसे नंबरों से बचकर रहें। क्योंकि ये नंबर साज़िशों के नंबर हैं और इन नंबरों की आड़ में छुपकर कश्मीर घाटी में एक साजिश घुसपैठ करने वाली है। पुलिस ने कश्मीर घाटी में होने वाली G- 20 बैठक के सिलसिले में अफवाहें फैलाने वाले कुछ संदिग्ध नंबर से बचकर करने को कहा गया है।

G-20 की बैठक के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा का चाकचौबंद बंदोबस्त

देश विरोधी संदेशों से बचने की सलाह

जरा जम्मू कश्मीर पुलिस की सलाह पर गौर करें "आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे कुछ संदिग्ध दूरसंचार के प्रति सतर्क रहें और निम्नलिखित में से किसी भी नंबर का जवाब न दें: +44 7520 693559, +447418343648, +44 7520 693134 या कोई भी आईएसडी कोड वाले नंबर जो आगामी जी 20 कार्यक्रम के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं," पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, ये नंबर दरअसल राष्ट्र-विरोधी  संदेश  फैला रहे हैं लिहाजा इस तरह के नंबरों से आने वाली कॉल और या मैसेज को नज़र अंदाज करना जरूरी है। 

G20 की बैठक को लेकर सुरक्षा समीक्षा

G-20 की इस महत्वपूर्ण बैठक की मेजबानी भारत कर रहा है जिसमें यूरोपीय संघ के अलावा अर्जेंटीना,ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा,चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। इस बीच, कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने जी-20 बैठक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फील्ड अधिकारियों के साथ बैठक की। पुलिस की लोगों से अपील है कि अगर इन नंबरों के सिलसिले में कोई शिकायत या सवाल है तो साइबर पुलिस या नजदीकी थाने में संपर्क किया जा सकता है।

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter