
Sukesh Chandrashekar:महाठग सुकेश ने अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। सुकेश ने साफ कहा है, 'अब गिरफ्तारी का अगला नंबर केजरीवाल का है। दिल्ली के शराब घोटाले में केजरीवाल गिरफ्तार होंगे। वो वज़ीर हैं।' सुकेश ने कहा कि वो शराब घोटाले में शामिल नहीं है। वो हरेक का पर्दाफाश करेगा, जो शराब घोटाले में शामिल हैं।
इससे पहले भी सुकेश कई खुलासे कर चुका है। हालांकि कुछ लोग उसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं, क्योंकि वो खुद ही ठग है। लेकिन ये बात भी सच है कि उसी के खुलासे से कई नेता और नौकरशाह बेनकाब हुए हैं।
इससे पहले शराब घोटाले की जांच में ईडी ने भी बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मनीष सिसोदियो को अरेस्ट कर लिया है। अब ईडी अदालत से रिमांड की गुजारिश करेगा। इस लिहाज से मनीष सिसोदिया को इस स्थिति में बेल मिले, ऐसा लगता नहीं है।
गुरुवार को दिल्ली शराब घोटाले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अरेस्ट कर लिया था। इससे पहले 26 फरवरी को सीबीआई ने उन्हें अरेस्ट किया था।
उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर कहा कि मनीष सिसोदिया को कल (शुक्रवार को) बेल मिल जाती, इसलिए ED ने आज (गुरुवार को) उन्हें अरेस्ट कर लिया।
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े दो मामलों की जांच सीबीआई और ईडी कर रही हैं। दोनों एजेंसियां मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को अब तक अरेस्ट कर चुकी है। सीबीआई के मामले में विजय नायर और समीर महेंद्रू समेत पांच लोग जमानत पा चुके हैं।