
ED Raid: सुपरहिट फिल्म पुष्पा, RRR और पोन्नियन सेल्वन (Pushpa, RRR) जैसी बिग बजट फिल्में बनाने वाले LYCA प्रोदक्शन हाउस के चेन्नई वाले ऑफिस पर ED ने छापा मारा है. रिपोर्ट के मुताबिक ED की तरफ से प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का मामला दर्ज हुआ है. चेन्नई में करीब 8 ऑफिसेस पर तलाशी ली जा रही है. अभी तक प्रोडक्शन हाउस ने छापे और आरोपों पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
LYCA Productions एक इंडियन एंटरटेनमेंट कंपनी (Indian Entertainment Company) है, जिसे 2014 में सुभास्करन अलीराजा ने बनाई थी. इसने तमिन सिनेमा में कई बड़ी फिल्में का प्रोडक्शन किया है, जिसमें से रजनीकांत की 2.0 और मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन 1 और 2 भी शामिल हैं. LYCA Productions ने रजनीकांत की दरबार का भी प्रोडक्शन किया था. इसके आलावा हिंदी फिल्म में जान्हवी कपूर की गुड लक जेरी और अक्षय कुमार की राम सेतू का भी प्रोडक्शन किया है.