+

Shocking Video: लाल अंडरवियर में 37 लाख का सोना, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे!

Shocking Video Gold: हैदराबाद सीमा शुल्क ने 3 अलग-अलग मामलों में 15 सितंबर को दुबई से आ रहे 3 पैसेंजर को रोका और तस्करी का सोना बरामद किया।
featuredImage

Shocking Video Gold: हैदराबाद  कस्टम अधिकारियों ने सोने की बड़ी तस्करी का खुलासा किया है। कस्टम की टीम ने यात्री प्रोफाइलिंग के आधार पर तीन यात्रियों की तलाशी ली थी। दरअसल  हैदराबाद सीमा शुल्क ने 3 अलग-अलग मामलों में 15 सितंबर को दुबई से आ रहे 3 पैसेंजर को रोका और तस्करी का सोना बरामद किया।

अधिकारियों के मुताबिक कुल वजन का सोना जो कि पेस्ट के रूप में पाया गया था। इस सोने का वजन 611 ग्राम है जिसकी कीमत 37.13 लाख रुपये बताई जा रही है। हैरानी की बात ये है कि इन तस्करों ने सोने को पेस्ट के रुप में अंडरवियर में छुपा कर रखा था। कस्टम अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है। 

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter