
Satyendar jain : दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है।
कोर्ट ने कहा, 'हम स्वास्थ्य आधार पर छह हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे रहे हैं। इस दौरान वो अपनी पसंद के निजी अस्पताल में भी इलाज करवा सकते हैं।'
इस दौरान जैन पर कई कंडीशन भी लगाई गई है। वो दिल्ली से बाहर नहीं जा सकेंगे। 10 जुलाई को कोर्ट में स्वास्थ्य रिपोर्ट कोर्ट में जमा करेंगे। अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। वो मीडिया से किसी भी विषय पर किसी भी तरह से कोई बातचीत या संपर्क नहीं करेंगे।