
Satish Kaushik Death Case :एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में क्या वाकई ये आरोप सही है कि सतीश कौशिक को ब्लू पिल्स देकर मारने की साजिश रची गई थी?
इस संबंध में विकास मालू की पत्नी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। इसमें कहा गया है कि विकास मालू ने इन्वेस्टमेंट के लिए सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था।
उनका कहना है, 'मालू से 13 मार्च 2019 को मेरी कानूनी शादी हुई थी। विकास ने ही मुझे सतीश कौशिक से मिलवाया था। वह भारत और दुबई आते थे। 23 अगस्त 2022 को सतीश कौशिक हमारे दुबई स्थित घर आए थे। इस दौरान उन्होंने विकास से अपने 15 करोड़ रुपए वापस मांगे। मैं उस दौरान ड्रॉइंग रूम में मौजूद थी, जहां सतीश कौशक और विकास के बीच रुपयों के लेन देन को लेकर बहस हुई। सतीश कौशिक कह रहे थे कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है।'
मालू की पत्नी ने कहा, 'उसी रात जब पति विकास मेरे बेडरूम में आए तो मैंने उनसे विवाद के बारे में पूछा तो विकास ने कहा, 'इसने 15 करोड़ रुपए दे रखे हैं, जो कोरोना काल में डूब गए। वो आगे बोला - किसी दिन रशियन गर्ल बुलाकर, ब्लू पिल्स की ओवर डोज दे देंगे, तो वैसे ही मर जाएगा। इसे कौन रुपए वापस कर रहा है।'
महिला ने आरोप लगाया कि मालू दोस्तों के लिए ड्रग्स का बंदोबस्त करता है।
सवाल ये भी है कि आखिर जब उनकी पत्नी को ये सब पता था कि तो उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया? इसलिए क्योंकि वो अपनी पति के साथ अपराध में शामिल थी?
इस बात की भी तहकीकात होनी चाहिए आखिर ऐसी कौन सी नौबत आ गई कि मालू और उनकी दूसरी पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उन्हें अपने पति के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराना पड़ा? इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि उनकी पहली पत्नी से विकास मालू का नाता क्यों टूटा ?