
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू की दूसरी पत्नी ने अपने पति पर ही हत्या की साजिश का आरोप लगाया था, लेकिन अभी तक उन्होंने पुलिस में अपना बयां दर्ज नहीं करवाया है। सतीश कौशिक के PA,फार्म हाउस के मालिक, गार्ड, फार्म हाउस में मौजूद गेस्ट समेत पुलिस 20 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।
दरअसल, सतीश कौशिक 7 मार्च को मुंबई में शबाना आजमी के घर होली पार्टी में शामिल हुए थे। सतीश कौशिक ने 8 मार्च को बिजवासन स्थित फार्महाउस में अपनी फैमिली के साथ होली मनाने पहुंचे थे। देर रात उन्हें बेचैनी होने लगी थी। इसके बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने सतीश कौशिक को मृत घोषित कर दिया।
CP Delhi संजय अरोड़ा को लिखे पत्र में विकास मालू की पत्नी ने दावा किया कि विकास और सतीश के बीच 15 करोड़ रुपये के उधार को लेकर झगड़ा हुआ था। 23 अगस्त 2022 को उनके बिजनैसमैन पति विकास मालू ने दुबई में एक पार्टी की थी। इस पार्टी में एक्टर सतीश कौशिक भी मौजूद थे। उनकी पत्नी का दावा है कि वहां उसे विकास ने ही बताया कि पार्टी में दाऊद इब्राहिम का बेटा अनस भी मौजूद था।
विकास की दूसरी पत्नी ने 2 महीने पहले ही अपने पति विकास मालू पर रेप का केस दर्ज कराया था।