
Satish Kaushik Update : सतीश कौशिक की मौत के मामले में रहस्य गहराता जा रहा है। दरअसल दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें इस बाबत विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी लेकिन इस बीच ये पता चला है कि सतीश कौशिक होली के दिन अपने दोस्त के यहां साउथ वेस्ट जिला स्थित एक फार्महाउस में गए थे।वहां पर उन्होंने पार्टी की थी जिसके बाद उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। उन्हें गुरुग्राम ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
यह फार्म हाउस किसका है, इसकी जांच की जा रही है?
फार्म हाउस में कितने लोग मौजूद थे ?
यह भी जांच की जा रही है।
पुलिस को मौके से कुछ दवाई मिली है, जांच की जा रही है कि क्या यह दवाएं सतीश कौशिक लेते थे या नहीं?
ऐसा कहा जा रहा है कि सतीश कौशिक अपने दोस्त के यहां पार्टी करने के लिए गए थे। अचानक उनकी वहां तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
क्या यह फार्म हाउस किसी गुटखा किंग का था?
क्या इसफार्म हाउस में सतीश कौशिक का बिल्डर दोस्त मौजूद था जिसकी दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त के साथ नज़दीकियां है ?
इन तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या सतीश कौशिक ने पार्टी के दौरान शराब का सेवन किया था या फिर नहीं?
यह भी पता चला है कि गुटखा किंग
एक मामले में आरोपी है और यह फरार चल रहा है, इस पहलू की भी जांच की जा रही है कि इस बात में कितनी सत्यता है?