
Satish Kaushik Death Mystery: जिस फ़ार्म हाउस में सतीश कौशिक की संदिग्ध मौत हुई है उसका मलिक विकास मालू है। विकास की दूसरी पत्नी सान्वी मालू ने विकास पर गंभीर आरोप लगाये हैं। गौरतलब है की सानवी ने दो महीने पहले विकास पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया है।
सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक लैटर लिखकर सतीश कौशिक की मौत के मामले में अपने पति पर संगीन आरोप लगाए हैं।
आरोप लगाए गए हैं कि विदेश में एक बार सतीश कौशिक विकास से अपने 15 करोड़ रुपए लेने आए थे जिसको लेकर दोनों की बहस हुई फिर विकास ने कहा था वो दे देगा 15 करोड़ रुपए।
अब मुझे पता लगा कि सतीश कौशिक की मौत हुई है। मेरे पति विकास के फॉर्म हाउस ये घटना हुई है। मुझे शक है 15 करोड़ वापिस न देने के चलते दवाई खिलाकर तो सतीश कौशिक को मार दिया गया। इसकी जांच होनी चाहिए।
हालांकि पुलिस ने साफ किया है कि सतीश कौशिक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टर्स ने कहा है कि ये हार्ट अटैक है। इस मौत के मामले में कुछ संदिग्ध नही है।
माना जा रहा है कि दूसरी पत्नी ने रेप का आरोप पहले से लगाया हुआ है अब वोअपने पति को सतीश कौशिक मौत के मामले में फसाना चाह रही है। सानवी ने मेल पर पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी है। सतीश कौशिक के परिवार ने भी कोई आरोप नही लगाया है।