+

Satish Kaushik Death Case: दुबई में हुई एक पार्टी में Satish Kaushik पहुंचे थे, साथ ही वहां पर Dawood का बेटा अनस भी मौजूद था!

satish kaushik Death Case: बिज़नेसमैन VikasMalu की पत्नी का दावा, दुबई में हुई एक पार्टी में Satish Kaushik पहुंचे थे साथ ही वहां पर Dawood का बेटा अनस भी मौजूद था
featuredImage

satish kaushik Death Case: बिज़नेसमैन VikasMaluकी पत्नी का दावा, दुबई में हुई एक पार्टी में Satish Kaushikपहुंचे थे साथ ही वहां पर Dawoodका बेटा अनस भी मौजूद था, तस्वीर में हाइलाइट किया गया शख्स दाऊद का बेटा बताया जा रहा है सान्वी ने अपने पति विकास पर सतीश को गलत दवा देकर मारने का आरोप लगाया है.

 

बॉलीवुड (Bollywood) के जाने माने एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया है. उनके फैंस और परिवार सभी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. शुरूआती रिपोर्ट्स में बताया कि सतीश कौशिक की कार्डियक अरेस्ट होने के चलते जान चली गई है. हालांकि इस मामले में मोड़ तब आया जब दिल्ली के बिजनेसमैन का सीधा ताल्लुक एक्टर की मौत से बताया गया. विकास मालू (Businessman Vikas Malu) नाम के बिजनेसमैन की पत्नी सान्वी मालू (Sanvi Malu) ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या करने का शक जताया था. सान्वी मालू के मुताबिक विकास और सतीश के बीच 15 करोड़ रुपये के उधार को लेकर झगड़ा हुआ था. ऐसे में महिला ने शक जताते हुए लिखा कि हो सकता है कि विकास ने सतीश को गलत दवाई खिला दी हो ताकि पैसे ना देने पड़े. साथ ही उन्होंने इस बात पर जांच की भी मांग की है.


Satish Kaushik Death Mystery: इस बीच विकास मालू का बयान सामने आया है. विकास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें अपने उपर लगे आरोपों पर सफाई दी. विकास ने कहा कि सतीश जी पिछले 30 सालों से मेरा परिवार थे और दुनिया को खराब लाइट में दिखाने के लिए चंद मिनट भी नहीं लगे. मैं सोच भी नहीं सकता उस ट्रैजिडी के बारे में जो हमारी शानदार सेलिब्रेशन के बाद हुई. मैं अपनी चुप्पी तोड़ना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि एक ट्रैजिडी हमेशा अनजानी होती है और किसी पर उसका जोर नहीं चलता. अब पुलिस ने विकास मालू की पत्नी के आरोपों पर जांच शुरू कर दी है. महिला को पुलिस द्वारा अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया जाएगा.

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter