
'क्या आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया है, अरेस्ट मेमो सर्व कर दिया है?'
Sameer Wankhede Chats with NCB DG SN Pradhan Part 3 : समीर के बातचीत सिर्फ ज्ञानेश्वर कुमार सिंह IPS से ही नहीं हुई थी, बल्कि उनकी बातचीत एस एन प्रधान से भी हुई थी। एस एन प्रधान एनसीबी में डीजी है। कई दिनों तक दोनों अधिकारियो के बीच बातचीत चलती रही। अब आपको बताते है एस एन प्रधान, जो कि डीजी है एनसीबी के, और समीर वानखेड़े के बीच चैट्स की डिटेलस। आखिर ऐसी क्या बात हुई थी दोनों के बीच।
2 अक्टूबर 2021 को एस एन प्रधान का फोन समीर को आया था।
एस एन प्रधान, DG NCB (2/10/2021, 9:20:20 PM): Missed Voice Call
(2/10/21, 03:11:03 AM) समीर वानखेड़े : इस केस से संबंधित डिटेल्स इस प्रकार है सर
एस एन प्रधान, DG NCB (3/10/2021, 7:39:41 AM): थैंक्स समीर, ग्रेट जाब
(3/10/21, 02:50:40 PM) समीर वानखेड़े : सर हमने आर्यन और दूसरे आरोपियों को अरेस्ट मेमो सर्व कर दिया है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
एस एन प्रधान, DG NCB (3/10/2021, 3:10:21 PM): क्या अरेस्ट मेमो सर्व कर दिया है?
डीजी ने ये सवाल समीर से पूछा। ऐसे में जब खुद समीर बता चुके है कि अरेस्ट मेमो सर्व कर दिया है तो क्यों दोबारा पूछा गया? इसके बाद डीजी की कई काल समीर को आई, लेकिन चैट्स डिटेल बता रही है कि समीर ने काल नहीं उठाई। ये काल 4 और 5 अक्टूबर को आई। 5 अक्टूबर को रात 8 बजे के करीब समीर ने बताया कि नवाब मलिक एनसीबी के कारनामों को उजागर करेगा।
इसके बाद कई बार डीजी ने फोन किया। चैट्स डिटेल बताती है कि समीर ने कई बार फोन नहीं उठाया। हालांकि इसमें ये डाटा उपलब्ध नहीं है कि डीजी को समीर ने कितनी बार काल किया।
(24/10/21, 11:49:20 AM) समीर वानखेड़े : सर प्रभाकर की शिकायत की जांच मुंबई पुलिस कर रही है।
समीर ने डीजी की चैट्स डिटेल को भी सबूत के तौर पर अदालत में पेश किया है। ऐसे में देखना होगा कि अदालत इस पर क्या रुख अख्तियार करती है। हालांकि दोनों के बीच चैट्स से सिर्फ इतना साफ होता है कि आर्यन केस के बारे में वो भी समीर से जानकारियां ले रहे थे।