
sameer wankhede and his whatsapp chat : हर गुजरते दिन के साथ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ा मामला और भी ज़्यादा तूल पकड़ता जा रहा है। मुंबई में NCB के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े और उनसे जुड़े तमाम अफसरों के कच्चे चिट्ठे खुलते जा रहे हैं। हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। और जो सबसे ताजा खुलासा सामने आया है उसके मुताबिक ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मौजूदा कमिश्नर की रातों की नींद उड़ गई है और उनके सपनों में आकर सताने लगे हैं शाहरुख खान?
'वसूली भाई' और वाट्सऐप चैट का खुलासा
समीर वानखेड़े को इन दिनों मुंबई में आम बोलचाल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के 'वसूली भाई' कहा जा रहा है। कहने का मतलब है कि समीर वानखेड़े और उनकी टीम के खिलाफ सीबीआई ने शिकायत दर्ज भी कर ली है और अपने हिस्से की जांच शुरू भी कर दी। उसी समीर वानखेड़े की टीम का हिस्सा रहे, मुथा अशोक जैन भी जांच के दायरे में आ गए हैं। मुथा अशोक जैन इन दिनों उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कमिश्नर हैं। और कमिश्नर साहब की बैठे बिठाए आफत आ गई क्योंकि जबसे समीर वानखेड़े की वाट्सऐप चैट सोशल मीडिया के जरिए जमाने के सामने आई बस उसी के बाद से ही जांच का दायरा बढ़ता हुआ वाराणसी तक पहुँच गया और मुथा अशोक जैन को उसने अपने कब्जे में ले लिया।
जांच के दायरे में आए कई अफसर
जाहिर है कि अब जांच का दायरा बढ़ता हुआ उन तमाम लोगों को अपनी जद में लेने लगा है जिन जिन का नाम समीर वानखेड़े की उस वाट्सऐप चैट के जरिए सामने आया। खासतौर पर उन लोगों का जो किसी न किसी सूरत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के वसूली भाई गैंग का हिस्सा बने रहे।
मामला 25 करोड़ की वसूली का है
शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के केस में फंसाने के नाम पर 25 करोड़ की उगाही करने के मामले में पहले ही समीर वानखेड़े के खिलाफ सवालों का दायरा बन चुका है। और उस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने भी अपनी तैयारी कर ली है। लेकिन अब ऐसा लगता हैकि बनारस के कमिश्नर साहब को भी अपने कागज पत्तर संभालने की नौबत आ गई है। क्योंकि जिन दिनों समीर वानखेड़े की तूती बोल रही थी और उनके नाम का डंका बज रहा था...और उनके खिलाफ वसूली गैंग चलाने का इल्ज़ाम लगाया जा रहा है उसी दौरान मुथा अशोक जैन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में उप महानिदेशक के पद पर तैनात थे।
वाट्सऐप चैट ने बढ़ाई कमिश्नर की मुश्किलें!
असल में बनारस के कमिश्नर साहब की मुश्किलें इसलिए और भी ज़्यादा बढ़ सकती हैं क्योंकि एक वाट्सऐप चैट तो समीर वानखेड़े और खुद मुथा अशोक जैन के बीच की है। और उस चैट में वो सारी बातें भी हैं जिन्हें मुथा अशोक जैन ने कभी किसी से जिक्र तक करना मुनासिब नहीं समझा। सामने आई चैट पर यकीन किया जाए तो खुद मुथा अशोक जैन शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को रिमांड पर लेने के लिए समीर वानखेड़े पर दबाव बना रहे थे। जबकि कानूनन ऐसा नहीं हो सकता था। सबसे हैरानी की तो ये है कि उस वक्त महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने भी समीर वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। तब खुद मुथा अशोक जैन ने समीर वानखेड़े को भरोसा दिलाया था कि वो सब देख लेगा।
सीबीआई तैयार करने लगी सवालों की लिस्ट
जाहिर है जिन इल्ज़ामों की वकृदृष्टि इस वक्त मुथा अशोक जैन पर जाकर पड़ी है उससे ये कहा जा सकता है कि सीबीआई उनके खिलाफ भी सवालों की एक लिस्ट तैयार कर सकती है।