
Delhi Crime News: पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के मुख्य आरोपी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रोहिणी कोर्ट से चार दिनों की अंतरिम ज़मानत मिली।
सुशील कुमार को मानवीय आधार पर कोर्ट ने पिता के अंतिम संस्कार करने के लिए चार दिन की अंतरिम जमानत मिली है।
कोर्ट ने सुशील कुमार को एक लाख रुपये की राशि और इतनी ही राशि के दो मुचलके पर अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पौने दो साल से जेल में है। उसे 2 जून, 2021 को न्यायिक हिरासत में लिया गया था।
कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि आरोपी के पिता का कल रविवार को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाना है। लिहाजा मानवीय आधार पर आरोपी को 6 मार्च से 9 मार्च तककेवल व्यक्तिगत मुचलके पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए।