+

गाली दी तो कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन, हाथ में कटी गर्दन लेकर घूमता रहा आरोपी!

Rajasthan Crime News: किशोर सिंह को आता देखकर अपने बाईक पर बैठकर उसके पीछे गया और अपनी मोटरसाइकिल पर बंधी कुल्हाड़ी को खोलकर किशोर सिंह पर ताबड़तोड वार कर उसे नीचे गिरा दिया।
featuredImage

Rajasthan Crime News: जालोर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 24 साल के युवक को बीच सड़क मे कुल्हाड़ी से काट डाला गया। ये घटना पादरली गांव में बुधवार देर शाम सामने आई। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने युवक को कुल्हाड़ी से वार कर पहले जमीन पर गिरा दिया और फिर ताबड़तोड तीन चार वार करके गर्दन धड़ से अलग कर दी। 

कुल्हाड़ी से गर्दन धड़ से अलग कर दी

आरोपी को इतने से भी जी नही भरा तो मृतक की गर्दन को हाथ में लटका कर घटनास्थल से 150 मीटर दूर फेंककर फरार हो गया। वारदात की खबर मिलते ही जिले के बड़े अफसर मौका ए वारदात पर पहुंच गए। जालोर के डिप्टी एसपी रतन देवासी आहोर पुलिस थाना अधिकारी गिरधरसिंह ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बीच सड़क में की हत्या

जानकारी के मुताबिक 24 साल का किशोरसिंह बस स्टेशन की तरफ जा रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठा आरोपी सांकलाराम जिसकी उम्र 50 साल बताई जा रही है। किशोर सिंह को आता देखकर अपने बाईक पर बैठकर उसके पीछे गया और अपनी मोटरसाइकिल पर बंधी कुल्हाड़ी को खोलकर किशोर सिंह पर ताबड़तोड वार कर उसे नीचे गिरा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक व आरोपी एक ही गांव के निवासी है। 

पुलिस ने सोशल मीडिया पर की शांति की अपील

पुलिस के अनुसार मृतक किशोरसिंह अपने घर मे अकेला रह रहा था उसके मां-बाप की पहले मौत हो चूकी है वही एक भाई शहर से बाहर काम करता है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर ली है। पुलिस ने गांव में तनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर आमजन से शांति की अपील की है। शुरुआती जांच में कत्ल की वजह जाति सूचक शब्द व गाली-गलौज किया जाना बताया जा रहा है। आरोपी गांव मे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है।

शेयर करें
Whatsapp share
facebook twitter