
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर (Ajmer) में एक 22 साल के लड़के पर पेट्रोल (Petrol) डाल कर आग लगा दी. उसे JLN हॉस्पिटल में एड्मिट कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. मौत (Death) की खबर के बाद से ही परिजन हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि आरोपियों को किसी भी हाल में गिरफ्तार किया जाए. मौत से पहले पीड़ित रोहित ने बताया था कि आरोपियों ने उसके पिता को धमकाया था और इसके बाद पेट्रोल से भरी थैली रोहित पर उडे़ल दी. इसके बाद उसे आग लगा दी गई.
थैली में लाए थे पेट्रोल
रोहित ने बताया कि देर रात वो बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए सीकर रोड पेट्रोल पंप पर गया था. इस पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर उसके दोस्त भास्कर वैष्णव और तरुण हाडा भी काम करते हैं. पेट्रोल पंप पर जब दोनों मिले तो उधार को लेकर बातचीत हो रही थी. इसी दौरान पेट्रोल पंप मालिक रास बिहारी आया और मुझ से गाली गलौज करने लगा. इस दौरान रास-बिहारी शराब के नशे में था. रोहित ने बताया कि रास बिहारी उलझने लगा तो मैंने पिता को फोन कर बुलाया. पिता जब पंप पर आए तो उन्होंने धमकाया कि मैं जान से मार दूंगा और इसके बाद से मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट से बचने के लिए हम दोनों पास की चौकी के पास भागे. यहां से चौकी स्टाफ ने हमे घर पर छोड़ा.
घर के बाहर बुला कर जलाया
वापस घर आने के बाद लगा कि सब ठिक है, लेकिन रात करीब 12 बजे घर के बाहर से आवाज आई और रोहित को बाहर बुलाया गया. एक शख्स ने पेट्रोल से भरी थैली रोहित पर डाल दी और रास बिहारी ने आग लगा दी. आग लगने के बाद रोहित चिल्लाता हुआ भाग रहा था, वो आग की लपटो से घिरा हुआ था. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.