
Punjab Crime News: पंजाब में फगवाड़ा के न्यू मानसा देवी नगर में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर एक अज्ञात हमलावर ने हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने कहा कि सोमवार रात को पंकज दुग्गल नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी।
घर के दरवाजे पर हत्याकांड
उसने बताया कि सोमवार रात को हमलावर ने दुग्गल के घर की घंटी बजायी और उनके बेटे से कहा कि वह उसके पिता से मिलना चाहता है। पुलिस ने बताया कि जब दुग्गल घर के बाहर आए तो हमलावर ने उनपर गोलियां चला दीं और वहां से गाड़ी में बैठ कर भाग गया। फगवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि दुग्गल को स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार इस घटना के सिलसिले में भादंसं और हथियार कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसने कहा कि हमलावर की धर-पकड़ की कोशिश की जा रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटज खंगाले जा रहे हैं।