
Police Chargsheet : उमेश पाल हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी पूरी हो चुकी है और शुक्रवार यानी 26 मई को उत्तर प्रदेश पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी। इस चार्जशीट का सबसे खास पहलू यही होगा कि इस मामले के कई आरोपी अब इस दुनिया में ही नहीं हैं, और कुछ ऐसे भी हैं जिनका पुलिस को पता नहीं है। असल में ये चार्जशीट उन दो सिपाहियों के सिलसिले में भी होगी जो इस हत्याकांड के दौरान मारे गए थे।
उत्तर प्रदेश की पुलिस के मुताबिक प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई थी। और इस वारदात के दौरान उमेश पाल की हिफाजत में लगे दो सिपाही भी मारे गए थे। इस हत्याकांड के सिलसिले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत विजय चौधरी उर्फ उस्मान, अरबाज, अतीक के बेटे असद, शूटर गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम को नामजद किया गया था। और इसमें से गुड्डू बमबाज को छोड़कर सारे लोग मारे जा चुके हैं।
चार्जशीट में दर्ज नामों का खुलासा
15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक यूपी पुलिस की चार्जशीट में उन दोनों का भी नाम शामिल है। खुलासा है कि पुलिस ने अपनी चार्जशीट में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल और मारे गए आरोपियों के खिलाफ अपनी जांच और अब तक मिले सबूत और सुरागों के बारे में जिक्र करेगी।
हत्याकांड के छह आरोपी मारे जा चुके
ऐसी खबर है कि उमेश पाल हत्याकांड में 9 नामजद समेत कई अनजान लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया गया था। इस तिहरे हत्याकांड में अब तक 6 आरोपी मारे जा चुके हैं जबकि कई आरोपी अब भी जिंदा हैं। इसके अलावा इस हत्याकांड के सिलसिले में कई साज़िशकर्ताओं और मददगारों के नाम भी चार्जशीट में शामिल किए गए हैं। पुलिस उन तमाम साज़िशकर्ताओं और मददगारों के बारे में जान चुकी है लेकिन इनमें से ज़्यादातर अब भी पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं।
90 दिन के बाद चार्जशीट
वारदात के पूरे 90 दिनों के बाद यूपी पुलिस ये चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन के अलावा अतीक के बेटों का नाम शामिल है। इसके अलावा उस एफआईआर में अतीक अहमद, खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ, शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद, अतीक के बेटे असद और उसके 9 साथियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
पुलिस को शाइस्ता और गुड्डू की तलाश
उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में यूपी पुलिस ने कई लोगों को शिकंजे में लिया है। लेकिन कई आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर बने हुए हैं खासतौर पर शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर। इन तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश डाल रही है लेकिन उसे अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली। गुड्डू मुस्लिम के बारे में पुलिस को अंदाजा है कि वो हिन्दुस्तान के अलग अलग हिस्सों में छुपता फिर रहा है। बावजूद इसके पुलिस को उसकी लोकेशन का अंदाजा नहीं मिल पाया।
हत्याकांड के साजिशकर्ताओं पर दबिश
साज़िशकर्ताओं के सिलसिले में पुलिस को शाइस्ता की तलाश है क्योंकि माना जा रहा है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए शाइस्ता ने ही तमाम शूटरों को इकट्ठा किया, उन्हें हथियार मुहैया करवाई और तो और उन्हें रकम भी दी और फिर उनके साथ बिरयानी पार्टी भी की थी।